राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 14 2024 5:45PM सिबिन सी ने निगरानी बढ़ाने, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देशचंडीगढ़, 14 नवंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा की चार सीटों 10-डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल (एससी), 84-गिद्दड़बाहा और 103-बरनाला के उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला के डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारियों और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।बैठक के दौरान सिबिन सी ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि ड्रग्स, शराब, नकदी और अन्य सामान की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिये निगरानी और बढ़ाई जाये और मतदान के दौरान अगर मतदाताओं को लुभाने के लिये नकदी और सामान बांटने की शिकायत मिलती है, तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये मतदान से पहले के 48 घंटे से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक चौकसी बढ़ाने, चेक पोस्ट पर सख्ती बरतने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।मुख्य चुनाव अधिकारी ने जिला चुनाव अधिकारियों से रीयल-टाइम निगरानी के लिये सभी मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने और मतगणना हॉल में उचित प्रबंध करने को कहा। ठाकुर.श्रवण वार्ता