Friday, Dec 13 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोहरे में ट्रक, रोडवेज बस भिड़ी, दो दर्जन यात्री घायल

हिसार, 14 नवम्बर (वार्ता) हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद में माजरा प्याऊ आईटीआई के पास घनी धुंध में गुरुवार को एक ट्रक और हरियाणा रोडवेज की बस में टक्कर हो गई, जिसमें लगभाग दो दर्जन बस यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि जींद हांसी रोड पर बस और धान की बोरियों से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें बस में सवार करीब 20 से 25 सवारी के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर डायल 112 व नारनौंद थाना पुलिस पहुंच चुकी है। घायलों को नारनौद, हांसी और हिसार के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। हादसे में बस चालक और ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये।
नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान के अनुसार कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। मामले की जांच जारी है।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
image