Friday, Feb 14 2025 | Time 00:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तेग बहादर शहीदी दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादर जी के आगामी 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी।
श्री मान ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़े स्तर पर मनाएगी। उन्होंने बताया कि राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और गुरु साहिब से संबंधित पवित्र स्थलों का व्यापक विकास सुनिश्चित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को शहीदी दिवस के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवतावादी तथा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब का महान बलिदान मानवता के इतिहास में अद्वितीय और बेमिसाल है, और यह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है।
श्री मान ने पर्यटन को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए फरवरी में "रंगला पंजाब फेस्टिवल" आयोजित करने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य पंजाब को एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पास सुंदर स्थलों के साथ-साथ समृद्ध और गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत है, जो वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मेला पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा क्योंकि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय पर्यटन को बढ़ावा देकर एक गतिशील पंजाब को विश्वभर के लोगों के सामने प्रदर्शित करने का है।
विजय.श्रवण
वार्ता
More News
कुमारी सैलजा ने चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कुमारी सैलजा ने चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

13 Feb 2025 | 8:33 PM

सिरसा, 13 फरवरी (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस स्टेडियम में संभावित खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और बंद किए गए जिम को चालू करवाया जाए साथ ही गरीब बच्चों के लिए नगर में जिम और ई लाइब्रेरी शुरू करवाई जाए।

see more..
image