Friday, Feb 7 2025 | Time 08:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फिरोजपुर में पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स को सौंपा

जालंधर 16 दिसंबर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स को सौंपा।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को शाम के समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार करते हुए देखा। सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को ललकारा और बाद में उसे पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी फिरोजपुर जिले के गांव राजाराय से सटे सीमा बाड़ के पास हुई।
बीएसएफ और सहयोगी एजेंसियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा के संरेखण के बारे में जानकारी नहीं थी। उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर आज एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक की अनुचित आवाजाही को प्रतिबंधित करने में उनकी विफलता पर चिंता व्यक्त की गई। शाम करीब 05:50 बजे पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधार पर और सद्भावना के तौर पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image