राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 16 2024 10:33PM बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर एक ड्रोन व हेरोइन की खेप की बरामदजालंधर 16 दिसंबर (वार्ता) विश्वसनीय सूचना और पंजाब पुलिस के सहयोग से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अथक प्रयासों ने सीमा पार से पंजाब में मादक पदार्थों की खेप की तस्करी के और प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सतर्क जवानों ने अमृतसर और तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन और दो हेरोइन की खेप बरामद की। बीएसएफ जवानों द्वारा आज दोपहर करीब 02:02 बजे चलाए गए तलाशी अभियान मे एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया गया, जिसके साथ एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 550 ग्राम) थी। मादक पदार्थ के पैकेट को पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था, जिस पर लोहे की अंगूठी और रोशनी वाली लाइट लगी हुई थी। यह बरामदगी अमृतसर जिले के रामदास गांव से सटे इलाके में सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे हुई। इससे पहले रविवार को देर शाम बीएसएफ की खुफिया शाखा की सूचना पर पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ के संयुक्त तलाशी अभियान में तरनतारन जिले के गांव-वान के साथ लगते एक खेत से एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 539 ग्राम) बरामद हुई थी। मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए थे और पैकेट में लोहे के तार का लूप लगा हुआ था। ठाकुर.संजय वार्ता