राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 14 2024 5:03PM कार से 41 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तारउदयपुर 14 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में डीएसटी एवं पुलिस टीम ने सोमवार को एक कार से करीब 41 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीएसटी एवं पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आई एक कार को रूकवाकर तलाशी ली। तलाशी में कार की डिक्की में यह डोडा चूरा बरामद किया।पुलिस ने बताया कि बरामद डोडा चूरा कु बाजार की कीमत करीब सवा लाख रुपये है।रामसिंह.श्रवण वार्ता