राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 14 2024 5:08PM नायब तहसीलदार आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तारजयपुर, 14 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बारां जिले में सीसवाली उप तहसील के नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो में परिवादी द्वारा शिकायत दी गयी कि उसकी दुकान का अतिक्रमण हटाने का नोटिस एवं मामला रफा-दफा करने की एवज में बाबूलाल गोचर, नायब तहसीलदार, उप तहसील सीसवाली द्वारा आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद सोमवार को ट्रैप की कार्यवाही करते हुये आरोपी बाबूलाल गोचर को परिवादी से आठ हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।रामसिंह.श्रवण वार्ता