राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 15 2024 7:20PM 50 हजार का इनामी पारदी साथी सहित गिरफ्तारबारां, 15 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 50 हजार के इनामी पारदी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि आज छबड़ा थाने में सूचना मिली कि कुछ बदमाश कवाई थाना क्षेत्र में वारदात करके मध्यप्रदेश की सीमा की ओर फरार हुयक हैं। इस पर थानाधिकारी राजेश खटाना पुलिस बल के साथ फरार आरोपियों की तलाश के लिये रवाना हुये। पुलिस दल गूगोर गांव पहुंचा तो वहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनको पुलिस दल ने पकड़ लिया। उनकी शिनाख्त नंदकिशोर उर्फ नंदू पारदी और सत्यवीर पारदी के रूप में हुई। दोनों कनेराचक, जिला गुना, मध्यप्रदेश के निवासी हैं।श्री चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने कवाई थाना क्षेत्र और बापचा थाना क्षेत्र में रविवार रात को चोरी की वारदात करना बताया। पूछताछ में पता चला कि नंदकिशोर पारदी पर कोटा पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।सुनील.श्रवण वार्ता