Saturday, Dec 14 2024 | Time 00:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शाहाबाद में विद्युत संयंत्र के लिए वृक्षों की कटाई के विरोध में विधायक को सौंपा ज्ञापन

बारां, 17 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के शाहबाद में विद्युत संयंत्र के लिये करीब सवा लाख वृक्षों की कटाई के विरोध में वृक्ष मित्र फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बारां - अटरू के विधायक राधेश्याम बैरवा को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
वृक्ष मित्र फाउंडेशन के संयोजक भानू पोरवाल नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्री बैरवा से मांग की है कि शाहाबाद में स्थापित किए जाने वाले विद्युत संयंत्र को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, जिससे लाखों वृक्षों की कटाई नहीं हो और जंगल सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित जंगलों की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों पर भी रोक लगाने की मांग की है।
श्री पोरवाल ने बताया कि शाहबाद में स्थापित होने वाले विद्युत संयंत्र की वजह से करीब सवा लाख से अधिक वृक्षों की कटाई होने से वहां के पर्यावरण संतुलन के बिगड़ने और जीव- जंतुओं पशु -पक्षियों और जड़ी- बूटियां के उजड़ने की पूरी आशंका है।
विधायक राधेश्याम बैरवा ने वृक्ष मित्र फाउंडेशन के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह इस संदर्भ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा करके वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर संयंत्र ऐसे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग करेंगे, जहां वृक्ष, जंगल, पशु पक्षी और जड़ी बूटियां प्रभावित नहीं हों।
सं सुनील, यामिनी
वार्ता
image