राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 19 2024 10:13PM जिला स्तरीय राईजिंग राजस्थान निवेशक सम्मेलन 22 अक्टूबर कोबारां, 19 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में बारां के जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक रविन्द्र वर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान निवेशक सम्मेलन 22 अक्टूबर को यहां आयोजित किया जायेगा। श्री वर्मा ने शनिवार को कहा कि जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बारां और रीको बारां द्वारा आयोजित इस निवेशक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बारां जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और विशिष्ट अथिति के रूप में प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्रों के प्रस्तावित निवेशकों के साथ कई करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र और रीको को अब तक 41 औद्योगिक इकाइयों से 570 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावित निवेशों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5800 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। श्री वर्मा ने कहा कि निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना और डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के माध्यम से निवेशकों को सुविधाएं प्रदान करेगी। इसके साथ ही, निवेशकों की प्रक्रियागत समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तर पर नियमित रूप से निगरानी की जाएगी।सं.सुनील.संजय वार्ता