Friday, Dec 13 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अंतरराज्यीय इनामी बदमाश साहित सहित गिरफ्तार

बारां,19 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय इनामी बदमाश और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि दोनों आरोपी छबड़ा की ईरानी बस्ती स्थित एक मकान में छिपे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस दल ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ के एक सर्राफा व्यवसायी के दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान और अन्य राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वृत्त निरीक्षक खटाना ने बताया कि पिछले दिनों इन अपराधियों ने चित्तौड़गढ़ में एक सर्राफ व्यवसायी की दुकान से सोने-चांदी के आभूषण ग्राहक बनकर चुरा लिये थे। उस मामले में थाना चित्तौड़गढ़ सदर पर दर्ज मुकदमे में यह अपराधी वांछित हैं। इस संबंध में थाना चित्तौड़गढ़ सदर से सम्पर्क किया गया है। इसके अलावा इन अपराधियों के विरूद्ध अन्य राज्यों के विभिन्न पुलिस थानों मे भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता
image