Saturday, Dec 14 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कला साधना का जीवंत स्वरूप है स्केचिंग: लड्ढा

उदयपुर, 28 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर शहर के विद्याभवन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में अर्बन स्केचर्स एवं कश्ती फाउण्डेन्शन के तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय स्केचिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये अर्बन स्केचर्स प्रमुख और ख्यातनाम वास्तु विशेषज्ञ सुनील एस. लड्ढा ने स्केचिंग को कला साधना का एक जीवंत रूप बताया और कहा कि इसके माध्यम से कलाकार अपनी कल्पनाओं और यथार्थ का समन्वय करते हुये कला सृजना करता है। उन्होंने युवा कलाकारों को अर्बन स्केचर्स की वैश्विक समूह से जुड़ने का भी आह्वान किया। प्रतिभागियों ने विद्या भवन के ऐतिहासिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए स्केच बनायें।
प्रारंभ में विद्या भवन प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने युवा कलाकारों का स्वागत करते हुये विद्यालय की कला एवं शैक्षिक पृष्ठभूमि की जानकारी दी। उन्होंने विद्या भवन से कला विद्यार्थियों की उपलब्धियों के बारे में भी बताया और कहा कि कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिये संस्थान सदैव प्रतिबद्ध है। इस कार्यशाला में युवा स्केचर्स के साथ बड़ी संख्या में वि़द्यार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कल्पनाओं को स्केच के सहारे उकेरा।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image