Saturday, Dec 14 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बरसाती नाले में नहाने गये दो किशोरों की डूबने से मौत

चित्तौड़गढ़ 28 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में बरसाती नाले में नहाने गये दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिराना रोड स्थित एक बरसाती नाले में नहाने गये चार किशोरवय बच्चों में से कुलदीप लोहार एवं दशरथ लोहार पैर फिसल जाने से वहां स्थित गहरे गड्ढे में डूब गये। इनके साथी किशन और धर्मेंद्र लोहार खुद को बचाने में सफल रहे और दोनों दौड़ कर गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को सूचित किया। इस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता से दोनों को नाले से बाहर निकाल कर डूंगला अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक दशरथ के पिता राधेश्याम मुंबई में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि कुलदीप के पिता कंस्ट्रक्शन कंपनी में कारीगर का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही राधेश्याम मुंबई से रवाना हो गये हैं। इनके आने के बाद ही दशरथ के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image