Saturday, Dec 14 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुप्ता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

अजमेर 05 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह को हिन्दू मंदिर बताने की न्यायालय में याचिका दाखिल करने वाले हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली निवासी विष्णु गुप्ता को फोन पर जान मारने की धमकी मिली है।
श्री गुप्ता ने अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने में उक्त आश्य की शिकायत भी दी है।
श्री गुप्ता ने आज यहां में मीडिया को बताया कि मंगलवार को न्यायालय पेशी के लिये वह तीन नवम्बर को अजमेर आये। यहां फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी देकर न्यायालय से याचिका वापस लेने के लिये धमकाया गया और ऐसा नहीं करने पर मारने की धमकी दी गयी, जिसकी शिकायत क्रिश्चियनगंज थाने को दे दी गयी है।
उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि धमकी वे ही लोग दे रहे हैं, जो दरगाह की सच्चाई सामने नहीं आने देना चाहते है। उन्होंने कहा कि दरगाह, दरगाह न होकर श्री संकट मोचन महादेव मंदिर है और इसी बात के लिए याचिका दायर की गयी है।
उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता की ओर से 23 सितंबर को न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी, लेकिन न्यायालय क्षेत्राधिकार को लेकर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image