राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 6 2024 8:00PM आसपा की उम्मीदवार सुमन मजोका ने भाजपा को दिया समर्थनअलवर, 06 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी (आसपा) की प्रत्याशी सुमन मजोका ने उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुखवंत सिंह को समर्थन देने की घोषणा की।इस अवसर सुमन मजोका ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं। इसलिये वह भाजपा को समर्थन दे रही हैं। उन्होंने कहा, “ जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। ”उधर आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार सुमन मजोका द्वारा भाजपा के सुखवंत सिंह को समर्थन देने के बाद उनकी राह आसान हो गई है, क्योंकि सुमन मजोका जिस समाज से आती हैं उस समाज के करीब 35 हजार मतदाता हैं। इस पर दीया कुमारी ने सुमन मजोका का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में सात सीटों के लिये हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। यहां से पार्टी सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतेगी। सुश्री दीया कुमारी ने कहा कि नौ से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान का सम्मेलन होने वाला है, जिसमें उद्योगपति आयेंगे और निवेश के लिये धरातल पर उतरेंगे। अब तक 15 लाख करोड़ रुपये के करार हो चुके हैं। इसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा के सरकार के शासन में चार लाख सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की जो संकल्प लिया है, वह पूरा किया जायेगा । इस अवसर पर उन्होंने गोविंदगढ़ में उन्होंने भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उसके बाद वह रामगढ़ के एक निजी मैरिज होम में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में पहुंची, जहां पर उन्होंने राजस्थान सरकार के द्वारा पिछले आठ महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। राजस्थान में जो विकास कार्य कराये हैं, वह जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। रामगढ़ की जनता यह बताये कि जो व्यक्ति चुनाव से पहले ही लोगों के साथ धोखा कर चुका है क्या वह जनता के साथ धोखा नहीं करेगा। सं.सुनील.श्रवण वार्ता