राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 6 2024 8:00PM कांग्रेस हर कार्य में करती है छिद्रान्वेषण का कार्यजयपुर, 06 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस हर कार्य में छिद्रान्वेषण का काम करती है।श्री राठौड़ ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेसी नेताओं को जनता से संबंधित कार्यों में रोक लगाने की बजाय बेहतर करने के सुझाव सरकार को देने चाहिये, लेकिन कांग्रेस नकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं और उनके लिये योजनायें शुरू कर रहे हैं। उनके भाषणों में सदैव परिवार भाव और वसुधैव कुटुम्बकम का ही भाव सुनने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सदैव एकजुट और संगठित रहने का आह्वान करते है। अगर देशवासी एक रहेंगे, संगठित रहेंगे, कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो देश का विकास तो होगा ही इसमें गलत कुछ नहीं है। हमें एकजुटता के साथ मिलकर काम करना चाहिये। उन्होंने कभी भी एक व्यक्ति या पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर नीतियां या योजनायें नहीं बनायीं। श्री राठौड़ ने कहा कि श्री मोदी ने आम नागरिकों को केंद्रित करके योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, फिर चाहे वह साढ़े चार करोड़ आवास का मामला हो, किसान सम्मान निधि हो, खाद्य सुरक्षा योजना हो, शौचालय निर्माण योजना हो, एमएसपी बढ़ाने की योजना हो, या फिर अन्य योजना हो। सभी आम जनता के कल्याण और उनके उत्थान के लिए शुरू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव या उपचुनाव ही नहीं सम्पूर्ण राज्य से कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों से भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर जननेता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आज भी जालौर के भीनमाल और अलवर से आए गणमान्य लोगों को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। वहीं झुंझुनूं के राजपूत समाज के नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के लोगों से मुलाकात की गयी। सुनील.श्रवण वार्ता