राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 7 2024 3:33PM भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात करती है :पूनियांअलवर 07 नवंबर (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा जाति, धर्म और पंत की राजनीति करती है, जबकि भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात करती है।अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने आये श्री पूनियां ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसी भी काम में भेदभाव नहीं करती, चाहे उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर का मामला हो चाहे, आवास का मामला हो सभी को ही उन्होंने एक ही नजरिये से योजना का लाभ दिया। राजस्थान में अपराधों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में अच्छी पुलिसिंग काम कर रही है और इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है। पानी के मुद्दे पर जाम लगाने के वन मंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा,“ मुझे जानकारी नहीं है इस बयान की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन में कई लाख करोड़ रुपये राजस्थान को दिये मगर तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने इस पर एक भी काम नहीं किया।श्री पूनियां से पूछा गया कि भाजपा की हरियाणा में जहां सरकार बनने की बात नहीं थी और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, फिर सत्ता हासिल की इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमें शुरू से ही 35-40 सीटों के आसपास का आकलन था, लेकिन हमने हर कार्यकर्ता से वहां संवाद किया वहां जो प्रभारी लगाये गये थे, वह सभी प्रभारी मजबूत थे और सब में समन्वय था। केंद्रीय नेतृत्व का पूरा योगदान था, इसलिये हमने वहां पर वह सभी कयासों को झुठला दिया, जो कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे थे।श्री पूनियां ने कहा राजस्थान में भाजपा दमदार तरीके से बढ़त हासिल किये हुये है, क्योंकि पार्टी ने जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन किया है और शुरू से ही जमीनी स्तर पर मेहनत की है। लोकसभा चुनाव के बाद ही भाजपा ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया था।कांग्रेस के उस बयान पर की 11 माह में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में कुछ नहीं किया के सवाल पर श्री पूनियां ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में राजस्थान को अराजकता के माहौल में धकेल दिया और कानून-व्यवस्था बदहाल स्थिति में कर दी और कांग्रेस को तो बयान बाजी के अलावा कोई काम नहीं है। सं.रामसिंह.श्रवण वार्ता