Wednesday, Jan 22 2025 | Time 14:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एमएसएमई कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में भाग लेंगे उद्यमी

जयपुर, 08 दिसंबर (वार्ता) राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी राइजिंग राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन-2024 के तहत ग्यारह दिसंबर को आयोजित एमएसएमई कॉन्क्लेव में सात हजार से अधिक उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स भाग लेंगे।
एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने रविवार को यहां सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री मिश्रा ने बताया कि उद्यमियों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है और इसके मद्देनजर आयोजन स्थल जेईसीसी की अधिकतम क्षमता से अधिक उदयमियों की बैठने की व्यवस्था की गई है, साथ ही बाहर प्रदर्शनी क्षेत्र में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जायेगी जिससे सभी उद्यमी महत्वपूर्ण सत्रों का सजीव प्रसारण देख सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से विश्वविद्यालयों में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर्स से जुड़े यंग एंटरप्रेन्योर भी करीब एक हजार की संख्या में इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के एंट्री पास जीएम डीआईसी ऑफिस के जरिये सभी जिलों से भाग ले रहे उद्यमियों को वितरित किये जा रहे हैं। जयपुर सहित सभी स्थानों के पंजीकृत प्रतिभागियों को नौ और दस दिसंबर को भी एंट्री पास जारी करने का फैसला किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन के तहत अब तक करीब 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हो चुके हैं और ये अगर इसके आधे भी धरातल पर आकार लेते हैं, तो प्रदेश के लघु उद्योगों को भी इससे लाभ होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले निवेश में सत्तर फीसद से अधिक सोलर एनर्जी में होने की संभावना है इसके परिणामस्वरूप राज्य के उद्यमियों को बिजली की कटौती से मुक्ति मिल सकेगी।
जोरा
वार्ता
More News
उदयपुर में संभाग स्तरीय अमृता हाट चार फरवरी से

उदयपुर में संभाग स्तरीय अमृता हाट चार फरवरी से

22 Jan 2025 | 1:19 PM

उदयपुर, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सुदृढीकरण के लिए प्रति वर्ष की भांति इस बार भी संभाग स्तरीय अमृता हाट-2025 आयोजित किया जायेगा।

see more..
राजस्थान सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम-भजनलाल

राजस्थान सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम-भजनलाल

21 Jan 2025 | 10:44 PM

जयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप राज्य सरकार युवा, महिला, किसान, मजदूर के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं उद्यमिता के लिए गत एक वर्ष के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

see more..
सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइब्रिड ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा राजस्थान-भजनलाल

सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइब्रिड ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा राजस्थान-भजनलाल

21 Jan 2025 | 10:41 PM

जयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और राजस्थान अक्षय ऊर्जा में बड़ी भूमिका निभायेगा और विकसित राजस्थान 2047 का संकल्प पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

see more..
image