Friday, Feb 14 2025 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर नागरिकों में आक्रोश

भरतपुर 16 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के डीग जिले में गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के बंजीरियावास गांव में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने से लोगों द्वारा आक्रोश के साथ नाराजगी व्यक्त की गई है।
पुलिस के अनुसार बंजीरियावास गांव में सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो मंदिर के बाहर दुर्गा मां की मूर्ति टूटी हुई पड़ी थी और साथ ही मंदिर में अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला।
मंदिर के पुजारी अनूप ने बताया- दुर्गा मां का मंदिर करीब 40 साल पुराना है। पांच साल पहले भी कुछ असामाजिक तत्वों ने इसी तरह की घटना की थी तब कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था। मामले को लेकर गोपालगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास छानबीन करते आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image