राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 16 2024 7:25PM जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितजयपुर 16 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के दो प्लेटफार्म पर गर्डर लोचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के लिये उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर रेलसेवा जो 20 दिसम्बर को मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा दुर्गापुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा 21 दिसम्बर को जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो जो 21 दिसम्बर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा कनकपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा कनकपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 21 दिसम्बर को जयपुर के स्थान पर कनकपुरा से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा 21 दिसम्बर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा जो 20 दिसम्बर को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.12.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।रामसिंह.श्रवण वार्ता