राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 16 2024 7:25PM डॉ. हरिराम आचार्य की रचनाएं हुई जीवंतजयपुर, 16 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में देश के प्रख्यात विद्वान, साहित्यकार और कवि स्व. डॉ. हरिराम आचार्य की छठी पुण्यतिथि पर आचार्यकुलम् की ओर से जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के कृष्णायन सभागार में उनकी रचनाओं पर आधारित कार्यक्रम ‘अनेकशः एक मैं’ स्मरणांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अलका राव, विख्यात साहित्यकार नरेन्द्र शर्मा कुसुम, लोकप्रिय शायर लोकेश कुमार सिंह साहिल और वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही ने डॉ. आचार्य के व्यक्तित्व - कृतित्व और रचनाधर्मिता पर प्रकाश डाला और अपने रोचक और प्रेरणादायक संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर वरिष्ठ और युवा रंगकर्मियों सुरेश शर्मा, सर्वेश व्यास, अनामिका अनंत, डॉ. रानी दाधीच और डॉ. आचार्य के पुत्र राजीव आचार्य एवं पौत्री डॉ. चिरमी आचार्य ने डॉ. हरिराम आचार्य की हिन्दी, उर्दू, संस्कृत और राजस्थानी कविताओं का भावपूर्ण अंदाज में पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ. आचार्य के विभिन्न फिल्मी गीतों को विख्यात गायक गौरव जैन एवं शिखा माथुर ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत करके उन्हें संगीतमय भावांजलि अर्पित की। अंत में उनकी सुपुत्री डॉ. भावना आचार्य ने डॉ आचार्य के जीवन की सरलता और उच्च आदर्शों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जयपुर के रंगकर्मी, साहित्यकार, कलाप्रेमी और संस्कृत विद्वान उपस्थित रहे।सुनील.संजय वार्ता