राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 16 2024 7:25PM हाडा का 34वां जयंती समारोह माथनी में होगाबारां, 15 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में इस वर्ष भी अनुरूद्ध सिंह हाडा का 34वां जन्म उत्सव समारोह ग्राम माथनी में मनाया जाएगा, जिसमें तीन दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अनिरूद्ध सिंह हाडा स्मृति संस्थान माथनी के संयोजक कुशलपाल प्रजापति, संस्थान के सदस्य भरत शर्मा ने सोमवार को बताया कि माथनी के खेल मैदान में ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 20 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता 17 से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी।सं.सुनीलवार्ता