Friday, Feb 14 2025 | Time 00:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पशु चिकित्सक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 16 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर नगर निगम हैरिटेज के पशु चिकित्सक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा़ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने जयपुर में ब्यूरो की विशेष इकाई में शिकायत की कि उसकी पालतू गायों को नहीं पकड़ने और कार्रवाई नहीं करने की एवज में पशु प्रबंधन शाखा में पशु चिकित्सक रणवीर सिंह मासिक बंधी के रूप में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर जयपुर में ब्यूरो की विशेष इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद रणवीर सिंह को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रणवीर सिंह ने परिवादी से 20 हजार रुपये सत्यापन के दौरान वसूल लिये थे।
सुनील.संजय
वार्ता
image