Friday, Feb 14 2025 | Time 01:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अश्लील वीडियो फोटो दिखाकर लोगों को ठगने वाले दो शातिर गिरफ्तार

अलवर, 16 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ के बगड तिराया थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार करके उनसे पांच मोबाइल भी बरामद किये।
पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में एंटीवायरस अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत बगड तिराया थाना पुलिस ने सेक्सटाॅर्शन के तहत ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्यामलाल मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि मोरका बास खूंटटा कला गांव में दो आरोपी पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइलों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर थानाधिकारी ने पुलिस बल के साथ साइबर ठगों के क्षेत्र में दबिश दी जहां पर दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस कांस्टेबल निजामुद्दीन ने सूझबूझ से आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से पांच एंड्राइड मोबाइल मिले जिन में लोगों के साथ ठगी करने के सबूत मिले। पुलिस ने पांचों मोबाइलों को जप्त कर लिया।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
image