राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 16 2024 10:33PM कटारिया 21 दिसंबर को अजमेर आयेंगेअजमेर, 16 दिसंबर (वार्ता) पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचन्द कटारिया 21 दिसंबर को राजस्थान में अजमेर आयेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि निजी कार्यक्रम के तहत श्री कटारिया 21 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे अजमेर पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह अजमेर के लोहागल स्थित स्टार क्वीन मेरीज गार्डन पहुंचेंगे। उनका यहां शादी समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।सं.सुनील.संजय वार्ता