Friday, Feb 14 2025 | Time 01:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चेन्नई में एक फर्म से चोरी करके फरार हुए दो कर्मचारी गिरफ्तार

अजमेर, 16 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर की जिला विशेष दल और मांगलियावास थाने ने संयुक्त कार्रवाई करके चेन्नई (तमिलनाडु) की एक फर्म से चोरी करके फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 55 लाख 85 हजार 100 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार को बताया कि 14 दिसंबर को चेन्नई की फर्म धनलक्ष्मी हैण्डीक्राफ्ट के मालिक निखिल गांधी ने स्थानीय पुलिस को अपनी दुकान से नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि चोरी करने वाले दुकान में ही काम करने वाले युवक हैं और वे अजमेर के रहनेवाले हैं।
इस जानकारी के बाद वहां की पुलिस ने अजमेर पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को पकड़ने को कहा। इस पर अजमेर पुलिस के विशेष दल ने युवकों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर ब्यावर के लामाना में नाकेबंदी करके एक बस में दोनों आरोपियों पीसांगन थानाक्षेत्र के कालेसरा निवासी लक्ष्मण चौधरी (19) और राजेंद्र जाट (24) को दबोंच लिया। तलाशी में उनके बैग से 55 लाख 85 हजार 100 रुपये भी बरामद कर लिए। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
image