Friday, Feb 7 2025 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कड़ाके सर्दी जारी

जयपुर 16 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में शीत लहर एवं कड़ाके की सर्दी जारी हैं और सोमवार को प्रदेश में सीकर जिले का फतेहपुर जमाव बिन्दू से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे सबसे कम न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा वहीं कुछ स्थानों पर आगामी तीन-चार दिन तक पाला पड़ने की संभावना हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर एवं कुछ स्थानों पर अति शीत लहर दर्ज की गई और चुरु 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में दूसरा सबसे ठंड स्थल रहा जबकि करौली में 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। इसी तरह पर्वतीय स्थल माउंट आबू में दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा अलवर में 2.2, सीकर में 2.5, पिलानी एवं सांगरिया 2.7, जालोर में 3.6, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ में 3.7,अंता बांरा में 4.7, भरतपुर में 4.8, सिरोही में 4.9, गंगानगर में 5, अजमेर 7.3, जयपुर 7.4, बीकानेर एवं कोटा 6.4, डबोक 6.7, जैसलमेर में 6.9 डूंगरपुर में 8.5, फलौदी में 9.4, जोधपुर शहर 9.9 एवं बाड़मेर 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकत तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
विभाग ने सीकर में 20 दिसंबर तक पाला पड़ने की चेतावनी दी गई हैं जबकि चुरु में 20 अगस्त को पाला पड़ने की संभावना है जबकि 17 से 19 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है। इसी तरह अलवर में 20 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 17 दिसंबर एवं झंझुनूं एवं नागौर में 20 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना जताई गई हैं।
जोरा
वार्ता
image