राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 17 2025 8:10PM भविष्य को सुशिक्षित एवं सुसंस्कारी बनाने में मददगार हैं शिक्षक: खर्राझुंझुनू, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि शिक्षक इस राष्ट्र के भविष्य को सुशिक्षित एवं सुसंस्कारी करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें और अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बखूबी निर्वहन करें। श्री खर्रा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रांतीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिये क्या प्रयास किये जायें। इसके लिये भी शिक्षक अपने सुझाव प्रेषित करें ताकि उन सुझावों को राज्य सरकार को भिजवायें जा सकें।श्री खर्रा ने कहा कि ऐसे सम्मेलन में शिक्षा और शिक्षक के विकास पर चर्चा की जायेगी जो समाज के लिये लाभकारी सिद्ध होगी। राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये भी ऐसी व्यवस्था की जायेगी, जिससे सभी जिलों का शैक्षणिक शिक्षा का वातावरण समान तरीके से बना रहे।तबादलों पर लगी रोक के सम्बन्ध में श्री खर्रा ने कहा कि जिनके नहीं हुये उनके लिये दोबारा प्रयास करेंगे। यह मुख्यमंत्री के स्तर का मामला है। इसी तरह की मांग सामने आयेगी तो हम बात करके उनके संज्ञान में लायेंगे। परिसीमन पर उन्होंने कहा कि 20 जनवरी सीमा विस्तार के प्रस्ताव की समय सीमा है। पहले सीमा विस्तार होगा। मंत्रिमंडल की उपसमिति का गठन हो चुका है। उसके बाद वार्डों का दोबारा सीमांकन होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भांबू ने की। इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, कलेक्टर रामावतार मीणा, संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा, संगठन के महामंत्री और सम्मेलन संयोजक उम्मेद सिंह डूडी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री राजकुमार मूंड सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। प्रदेश सह संगठन महामंत्री राजकुमार मूंड ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में शिक्षक शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करके प्रस्ताव पारित करेंगे और राज्य सरकार को भेजेंगे।सं.सुनील.श्रवण वार्ता