राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 17 2025 8:04PM एनटीपीसी अंता ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं - सक्सेनाबारां, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) अंता के परियोजना निदेशक संजीव कुमार सक्सेना ने कहा है कि एनटीपीसी अंता ने सुरक्षा, पर्यावरण, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) उत्पादन और दो बार प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड सहित कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं।श्री सक्सेना ने शुक्रवार को यहां एनटीपीसी के 38वां स्थापना दिवस के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारजनों एवं संबंधित अभिकरणों को बधाई देते हुये कहा कि 38 वर्षों से लगातार राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हुये विद्युत उत्पादन करने वाले देश के सबसे बड़े संस्थान का हिस्सा एनटीपीसी अंता ने सुरक्षा, पर्यावरण, सीएसआर, उत्पादन और दो बार प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड सहित कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं।इस अवसर पर उन्होंने एनटीपीसी अंता की उपलब्धियों को बताते हुये एनटीपीसी कार्मिकों का आह्वान करते हुये कहा कि सुरक्षा हमारी मूल मान्यताओं का हिस्सा है। सुरक्षा हमारी सभी गतिविधियों में सर्वोपरि होनी चाहिये। हमने यह स्थापित कर दिया है कि सुरक्षित कार्य प्रणाली से सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। यह सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। वर्ष 2024 पूर्ण रूप से दुर्घटनारहित एवं सुरक्षित रहा जो कि एनटीपीसी एवं देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र (प्रथम) मुंबई से सखी महिला समिति की अध्यक्ष अनु सोनी, मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी, परियोजना के प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रमुख विपिन कुमार देशमुख, संविदा एवं सामग्री विभाग के प्रमुख राजेश चुड़ासमा, मानव संसाधन प्रमुख दिलेर सिंह, प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्ष वंदना सक्सेना और अन्य सदस्याएं, बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित थे।सं.सुनील.श्रवण वार्ता