राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 17 2025 10:25PM इनामी तस्कर गिरफ्तारभीलवाड़ा, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा के जिला विशेष दल (डीएसटी) ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी तस्कर सुनील विश्नोई को गिरफ्तार करके बिजौलियां पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पारस जैन ने शुक्रवार को बताया कि जोधपुर जिले के खिंदाकोर हाणिया निवासी सुनील (24) मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार था। उन्होंने बताया कि सुनील विश्नोई के खिलाफ बिजौलिया थाने में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक (एनडीपीएस) अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।सं.सुनील.श्रवण वार्ता