Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उन्नीस क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

चुरु, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर पुलिस ने एक ट्रक में खाद की बोरियों के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का 19 क्विंटल अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया है।
चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शुक्रवार को बताया कि कल देर रात रतनगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर मालासर टोल नाका के नजदीक जिला विशेष दल (डीएसटी) रतनगढ़ थाना और राजमार्ग गश्ती दल ने संयुक्त रूप से एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो ट्रक में ऊपर खाद की बोरियां रखीं हुई थीं जबकि उसके नीचे प्लास्टिक के 97 कट्टे बरामद हुये जिनमें 19 क्विंटल पांच किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त छिलका मिला है। इसका बाजार मूल्य करीब दो करोड़ 85 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक भेरूलाल मीणा (21) निवासी बरूदनी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। उसे आज किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक यह ट्रक चित्तौड़गढ़ से जम्मू कश्मीर जा रहा था।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता
image