Sunday, Feb 16 2025 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन करोड़ रु की ड्रग बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लोडिंग ऑटो में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 706 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने शुक्रवार को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी रमेशचंद मीणा पुलिस बल के साथ गुरुवार रात पिपलिया क्षेत्र के जुल्मी चौराहे पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि
इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो आता दिखाई दिया, सन्दिग्ध लगने पर उसे रोका गया। ऑटो में सवार मोहन बागरी (50)
एवं दिलीप सिंह (43) की तलाशी ली गयी तो उनसे अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर एवं एमडीएमए डली कुल 706 ग्राम बरामद हुआ। घटना में प्रयुक्त लॉडिंग ऑटो जब्त करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नोशेर खान उर्फ नोशाद लाला एवं मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामउ निवासी फिरोज पठान से लेकर आये हैं।
सुनील.श्रवण
वार्ता
image