राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 17 2025 10:13PM पौने तीन करोड़ मूल्य की डोडा-पोस्त छिलका बरामद, एक गिरफ्तारजयपुर 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में चूरु जिले के रतनगढ थाना क्षेत्र में सरदारशहर मेगा हाईवे पर पुलिस ने एक ट्रक से करीब पौने तीन करोड रुपये मूल्य का डोडा पोस्त छिलका बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम द्वारा डीएसटी एवं हाइवे मोबाईल की मदद से मेगा हाइवे, रतनगढ-सरदाराहर रोड़ स्थित टोल नाका मालासर पर सन्दिग्ध ट्रक को रूकवाकर चौक किया। तलाशी में 97 कटटों में भरा 1905 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिल्का मिला। इस पर आरोपी ट्रक चालक भैरूलाल मीणा को गिरफतार कर साथी नाबालिग को निरूद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक एवं अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त कर थाना रतनगढ में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए मामला थाना राजलदेसर के सुपुर्द किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में डोडा पोस्त भीलवाड़ा से जम्मू कश्मीर ले जाना बताया गया है। जब्त किए गये डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़, 85 लाख रुपयें है। रामसिंह.संजय वार्ता