Sunday, Feb 9 2025 | Time 03:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने मनाया नागर का जन्मदिन

जयपुर 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के जयपुर में विद्युत भवन में शुक्रवार को उर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जन्मदिन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर और प्रदेश महामंत्री शंकर लाल सैनी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से श्री नागर का जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम में श्री नागर का माल्यार्पण, मुकुट पहनकर, स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री द्वारा केक भी काटा गया। बाद में रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र भी वितरण किए। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ।
इस मौके पर श्री नागर ने शीघ्र ही बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अति शीघ्र सभी अधिकारियों और यूनियन की बैठक बुलाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा और तकनीकी कर्मचारियों को विभाग की रीड की हड्डी बताते हुए सुरक्षा और सावधानी से काम करने की सलाह दी।
इस उपलक्ष में डिस्कॉम (संभाग स्तर) पर रक्तदान शिविर और पौधा रोपण के कार्यक्रम संपन्न हुए। अजमेर डिस्कॉम के सभी जिला मुख्यालय पर 1138 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। वहीं जोधपुर डिस्कॉम के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें 1000 से अधिक यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। इसी प्रकार 16 जनवरी को कोटा संभाग का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रक्तदान शिविर में 300 से अधिक युनिट रक्तदान किया गया।
रामसिंह.संजय
वार्ता
image