राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 17 2025 10:13PM देवनानी 85वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्वजयपुर, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को पटना जाएंगे जहां वह 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेेलन बिहार विधानसभा पटना में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्री देवनानी रविवार को पटना जाएंगे। श्री देवनानी सम्मेलन में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधानमण्डलों के योगदान विषय पर विधानमण्डलों के प्रतिनिधिगण को सम्बोधित करेंगे। वह सम्मेलन में भाग लेने के बाद नालंदा, बोधगया और गया भी जाएंगे। श्री देवनानी बोधगया में महाबोधी मंदिर और गया में विष्णुपाद मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। श्री देवनानी के बुधवार रात को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। जोरावार्ता