Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर:पुलिसकर्मी बने भाई, भरा भात

अलवर, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर के सदर थाने के पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा सामने आया जब थाने के रसोईये की पुत्री की शादी में वे भात भरने पहुंच गए।
पुलिस सू्त्रों ने शुक्रवार को बताया कि अलवर के सदर पुलिस थाने में रसोईया तेज सिंह गत 35 वर्ष से सभी पुलिसकर्मियों को बड़ी आत्मीयता से खाना बनाकर खिलाते हैं और सभी पुलिसकर्मियों से उनका परिवार का नाता जुड़ गया। तेज सिंह ने अपनी पुत्री का रिश्ता किया और शादी के लिए थाने के हर पुलिस कर्मी को आमंत्रित किया।
तेजसिंह के बेटी का ननिहाल में कोई नहीं होने के चलते भात भरने की बात सामने आई। तेज सिंह ने सभी को शादी में बुलाया। इस मौके पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका, थाना प्रभारी अरुण पूनिया सहित थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने तेज सिंह की बेटी को अपनी बहन मानते हुए भात भरने का निर्णय किया और सब ने अपने हिस्से के पैसे एकत्रित किए।
पुलिस थाने के सूत्रों ने बताया कि एक लाख ग्यारह हजार रुपए, बर्तन और कपड़े लेकर भात के दिन सभी पुलिसकर्मी भात भरने पहुं गये। वहां बाकायदा भातियों की तरह पूरे थाने का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रियंका भी मौजूद रहीं। सामाजिक परम्परा के अनुसार उनके साफा बांधा गया।
थाना प्रभारी अरुण पूनिया ने बताया कि तेज सिंह पिछले 35 वर्ष से सदर थाने में सभी पुलिसकर्मियों को बड़े प्यार से खाना बना कर खिलाते हैं। ऐसे में उनसे परिवार का रिश्ता कायम हुआ और इस प्रेम के चलते उन्होंने शादी में बुलाया तो सभी ने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भात भरने की जिम्मेदारी निभाई।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
image