Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महिलाओं के गहने लूटने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

हनुमानगढ़, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने कई दिनों से महिलाओं के गहने लूटकर फरार हो जाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन बदमाशों की पहचान की गई है।
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने शुक्रवार को बताया कि पीलीबंगा पुलिस ने पाखरसिंह मजहबी सिख (23) और सरजीतसिंह रायसिख (28) को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के चक 2- पीबीएन में दुकान के आगे बैठी एक महिला से सामान लेने के बहाने उसके कानों में पहनी सोने की बालियां छीन लीं। इसी प्रकार भांभू वाली ढाणी में एक महिला से गांव का रास्ता पूछने के बहाने चाकू की नोक पर बालियां छीन ली गई थीं। चक 29-एमएमके में एक महिला से किसी के घर का पता पूछने के बहाने उसके भी पहनी हुई कानों की बालियां छीनकर फरार हो गए थे।
श्री अली ने बताया कि इनके साथी बिट्टू सिंह और राजवीर सिंह को हनुमानगढ़ में सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्होंने भी इसी तरह की वारदातें की हैं।
सं सुनील.अभय
वार्ता
image