राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 17 2025 11:56PM राजस्थान में साइबर ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तारभरतपुर, 17 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में साइबर अपराधियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की गई धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान में विक्रम (टोंक), मनीष (भरतपुर), उमाशंकर (भरतपुर), हर्ष (नागौर) और तेजवीर (वृंदावन) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-77 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अजय शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 50 हजार रुपए ठग लिए। सूत्रों ने बताया कि इस पर पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ कि गिरोह ने कुल 16 लाख 50 हजार 94 रुपए की ठगी की है। पूछताछ में पता चला कि विक्रम खाताधारक था, उमाशंकर खाते उपलब्ध कराता था जबकि मनीष, हर्ष और तेजवीर चीनी नागरिकों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया। इनमें से विक्रम को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है बाकी चार आरोपियों से पूछताछ जारी है।सं सुनील.अभयवार्ता