Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भजनलाल शनिवार को जायेंगे कर्नाटक और उत्तरप्रदेश

जयपुर 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से दो दिवसीय कर्नाटक और उत्तरप्रदेश की यात्रा पर रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा शनिवार को अपराह्न दो बजे बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे और सवा चार बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वह बेंगलुरु में वेल्लारी रोड स्थित पैलेस ग्राउंड में सुवर्णा समब्रह्म एवं 11वां राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन तथा राजस्थानी सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह रात करीब सवा आठ बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के लिए रवाना होंगे और रात 10 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम राजस्थान सरकार पैवेलियन में करेंगे ।
श्री शर्मा इसके अगले दिन रविवार को प्रातः काल कुंभ मेले का विजिट करेंगे और वह दो बजे के बाद जयपुर के लिए रवाना होंगे।
जोरा
वार्ता
image