राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 12:46PM अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाइन आवेदन की अवधि 31 तक बढ़ाईउदयपुर 18 जनवरी (वार्ता) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाइन आवेदन की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत लाभ एसटी, एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रों को देय होगा। रामसिंह , जांगिड़ वार्ता