राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 8:36PM माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा यातायात पुलिस का सहयोगजोधपुर, 18, जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय युवाकार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संस्थान माई भारत के स्वयंसेवक राजस्थान में यातायात पुलिस जोधपुर के साथ जुड़कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि 6 राज एनसीसी के स्वयंसेवक यातायात पुलिस जोधपुर को रातानाडा चौराहा, नहर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा एवं पावटा चौराहा पर सुबह दो घंटे यातायात की सुगमता के लिए सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ये स्वयंसेवक आमजन को यातायात सुरक्षा के मानक और नियम भी बताकर जागरूक कर रहे हैं।जोरा वार्ता