राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 8:33PM उदयपुर का गणतंत्र दिवस समारोह बने नजीर, माइक्रो प्लानिंग से करें कार्यउदयपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा है कि उदयपुर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी मिलना गर्व का विषय है। श्री पोसवाल शनिवार को जिला परिषद सभागार में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को गरिमापूर्ण रूप से सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाये, कि आने वाले वर्षों में उदयपुर मॉडल को याद किया जाये। इसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करे।उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव में जीरो एर्र का लक्ष्य रखकर काम किया जाता है, उसी तरह इस आयोजन के लिये भी माइक्रो प्लानिंग करते हुये काम करने की आवश्यकता है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण है। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। राज्य स्तरीय समारोह में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि हर चीज पूर्व निर्धारित हो, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं रहे। जिला कलेक्टर ने मुख्य समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी वीवीआईपी अतिथियों के आगमन, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, बैण्ड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झांकी प्रदर्शन, उद्घोषणा, अतिथियों, विद्यार्थियों, आमजन के गांधी ग्राउण्ड में प्रवेश व निकासी आदि सभी विषयों पर बिन्दुवार संबंधित प्रभारी अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा 25 जनवरी की शाम चार बजे सहेलियों की बाड़ी में प्रस्तावित एट होम कार्यक्रम तथा शाम छह बजे फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेते हुये संबंधित अधिकरियों को निर्देशित किया।रामसिंह.श्रवण वार्ता