Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आर्यकाल बढ़ाने पर सरपंचाें ने जताया आभार

किशनगढ़ (अजमेर), 18 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि ‘एक देश एक चुनाव’ अभियान पंचायती राज से शुरू हो गया है।
श्री चौधरी ने शनिवार को राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ उपखंड के सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल से अपने आवास पर मुलाकात के बाद सरपंचों के साथ संवाद के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ के विजन को साकार करने की दिशा में पहल की है। इसके तहत पंचायती राज के सभी चुनावों को एक साथ करवाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक समिति बनाकर इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग की अनुशंसा के आधार पर योजना बनाकर चुनाव कराये जायेंगे।
उधर श्री चौधरी से मिलकर सरपंचों ने कार्यकाल बढ़ाने के निर्णय का स्वागत करते हुये आभार जताया। उन्होंने अपने कार्यकाल को आगामी चुनाव तक प्रशासक के रूप में बढ़ाये जाने पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुये क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सुनील.श्रवण
वार्ता
image