राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 8:33PM जोबनेर कृषि महाविद्यालय में बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण का आगाजजयपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के जयपुर में श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर के बागवानी विभाग द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाला विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुरू किया गया। महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ बलराज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम ..गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री एवं बीज उत्पादन..पर आधारित है, जिसमें कृषि छात्रों और किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बागवानी फसलों के लिये गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री और बीज उत्पादन के आधुनिक तरीकों से परिचित कराना है। इसमें व्याख्यान, प्रदर्शन और प्रायोगिक अनुभव शामिल होंगे, जो छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है। भविष्य में बीएससी स्नातक के छात्र किसानों के लिये बीज उत्पादन में अपना हाथ आजमायेंगे।डॉ सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को बीज उत्पादन के विभिन्न पहलुओं, जैसे सही बीज चयन, गुणवत्ता नियंत्रण और प्रमाणीकरण की प्रक्रियाओं पर जानकारी मिलेगी। यह न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि स्वरोजगार और छात्र आत्मनिर्भर बनकर किसानों के लिये बीज उत्पादन का कार्यक्रम करेंगे। रामसिंह.श्रवण वार्ता