राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 10:09PM आत्महत्या करने नहर में कूदी महिला को बचायाभरतपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर में शनिवार को सुजान गंगा नहर में आत्महत्या के इरादे से कूदी एक महिला को चौबुर्जा चौकी पुलिसकर्मियों की सजगता एवं सुजानगंगा में संचालित नाव संचालक की तत्परता से जिंदा बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया केशव नगर की 42 वर्षीया कमलेश पत्नी विनोद सोनी ने दोपहर में सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राकेश मान एवं कांस्टेबल विक्रांत सिंह रस्सी लेकर तुरंत सुजान गंगा पर पहुंचे और रस्सी को सुजान गंगा नहर में डाला, लेकिन महिला ने रस्सी को तब पकड़ा गया जब उसके गले में पानी जाने लगा। इसी दौरान चौकी प्रभारी की सूचना पर मंसा माता मंदिर पर तैनात नाव संचालक भी तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर नाव लेकर पहुंचे और महिला को नहर से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला को तुरन्त आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी के बाद महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां महिला को समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ बताई गई है।सं.सुनील.संजय वार्ता