राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 10:09PM कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, एक घायलभरतपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर नदबई थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर शनिवार को कार की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारकई निवासी राजेंद्र (60) अपने साथी के साथ डहरा रोड स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान डहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर से दोनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।सं.सुनील.संजय वार्ता