राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 10:09PM जीआरपी ने यात्रियों के गुम हुए 40 मोबाइल लौटायेभरतपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के गुम और चोरी हुए 40 मोबाइल शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने जब उनके मालिकों को लौटाये तो उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गयी। जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष 2024 में ट्रेनों में चोरी और गुम हुए 127 मोबाइलों की शिकायत मिली थी। जिसमें से पुलिस ने 40 मोबाइलों का पता लगाकर उनके मालिकों को सौंप दिये। पुलिस अभी 87 मोबाइल बरामद करने के प्रयास कर रही है। मोबाइल लेने आये लोगों ने जीआरपी का आभार व्यक्त करते कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें उनका मोबाइल मिल जाएगा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि साइबर हेल्पलाइन से 94 मोबाइल का पता लगाया गया उनमें से 40 मोबाइल बरामद किए गए। 33 ऐसे मोबाइल हैं, जिनका पता नहीं लगाया जा सका। 54 ऐसे मोबाइल हैं, जिन्हें तलाश तो कर लिया, लेकिन बरामद नहीं किया जा सका। पुलिस अभी बाकी मोबाइल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।सं सुनील सैनीवार्ता