राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 11:47PM लघु एवं मध्यम उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़-शेखावतजोधपुर, 18 जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में इस क्षेत्र को सशक्त करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम हम सभी के सामने हैं। श्री शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान शनिवार को हस्तशिल्प उत्सव के अवलोकन के दौरान् यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने केंद्रीय पंडाल का अवलोकन कर विभिन्न स्टॉल्स पर प्रदर्शित सामग्री को देखा तथा व्यवसायियों एवं उद्यमियों से इनके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए, और इसमें एमएसएमई का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण होगा। यह क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था को छह गुना बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है, और हर क्षेत्र में एआई का प्रभाव दिखाई दे रहा है। उद्यमियों को समय के साथ चलने और नई तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता है। परिवर्तन ही विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन उद्योग एवं विकास की असीम संभावनाएं हैं, और आने वाले समय में यह उद्योग तेजी से प्रगति करेगा। राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नई नीतियों से उद्योगों को लाभ मिलेगा। श्री शेखावत ने कहा कि ’राइजिंग राजस्थान’ में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए हैं, जो धरातल पर उतरने के लिए तैयार हैं। इससे विकसित राजस्थान को और अधिक गति प्राप्त होगी।जोरावार्ता