राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 18 2025 11:47PM समाचार पत्रों को मर्यादा में रहकर जनहित के दायित्व निर्वहन करने चाहिए - देवनानीजयपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि समाचार पत्रों को जन हित में अपने दायित्व मर्यादा में रह कर निर्वहन करने चाहिए। श्री देवनानी ने शनिवार को यहां मालवीय नगर में ‘सच बेधड़क’ समाचार पत्र के नवीन कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कहा कि समाचार पत्र चाहे बेधड़क सच को उजागर करें, लेकिन उन्हें अपनी मर्यादाओं और सीमाओं में रहकर कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनहित में अलग-अलग क्षेत्रों की अपनी सोच और अपनी कार्य शैली होती है। हर क्षेत्र को दूसरे क्षेत्र के कार्यों का सम्मान करना चाहिए। इससे पहले श्री देवनानी का समारोह स्थल पहुंचने पर समाचार पत्र के प्रबंध संपादक पवन अरोड़ा, संपादक मनोज माथुर और कार्यकारी संपादक पंकज सोनी सहित संवाददातागण ने अभिवादन किया।सुनील सैनीवार्ता