राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 19 2025 12:05PM मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में बनाये दुग्ध सरस मित्रउदयपुर 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के तहत शुद्ध, स्वच्छ, स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक दूध उपभोक्ताओं के घर होम डिलीवरी करने के अनुपालना में उदयपुर डेयरी द्वारा भी सरस मित्र बनाये गए है। उदयपुर डेयरी द्वारा सरस दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आसानी से होम डिलीवरी करने के लिए 30 सरस मित्र बनाकर शहर के उपभोक्ताओं के घर सरस दूध एवं दुग्ध उत्पाद पहुंचाने का शुभारंभ किया गया है। उदयपुर डेयरी संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने इन सरस मित्रों को झंडी दिखाकर रवाना किया। दूध एवं दुग्ध पदार्थाे की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सरस डेयरी की ओर से सरस मित्रों को एक-एक इंसुलेटेड बॉक्स उपलब्ध कराये गये। उदयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि इसकी शुरुआत शनिवार से हो गई है। इसके लिए प्रति लीटर एक रुपया अधिक देना होगा। रामसिंह , जांगिड़वार्ता